Wednesday, February 12, 2020

तेरा शहर

नाता तेरे शहर से पुराना  हैं 

उस बरगद का अफसाना आज का फ़साना सा हैं

दरमियाँ जो समेट ली थी चाहतें

वो तो बस मुलाक़ात का एक बहाना हैं

गुजरू जब कभी तेरे शहर की गलियों से

लगे आज भी चमन खिल आया

मानों पीपल की टहनियों पे

पसरी जहां मेरे शाम की इबादत हैं

तेरे साये में वहा आज भी मेरे रूह की ही हुकूमत हैं

चौखट दहलीज की कभी लाँघ ना पाया

डोली तेरी किसी और किनारे छोड़ आया

फिर भी अपने आँगन से तेरी खनख विदा ना कर पाया

ना ही तेरे वजूद को खुद से रुखसत कर पाया

और उन शबनमी यादों की मिठास में

तेरे शहर से ही रिश्ता निभाता चला आया 

1 comment:

  1. आदरणीय / आदरणीया आपके द्वारा 'सृजित' रचना ''लोकतंत्र'' संवाद मंच पर 'बुधवार' २६ फ़रवरी २०२० को साप्ताहिक 'बुधवारीय' अंक में लिंक की गई है। आमंत्रण में आपको 'लोकतंत्र' संवाद मंच की ओर से शुभकामनाएं और टिप्पणी दोनों समाहित हैं। अतः आप सादर आमंत्रित हैं। धन्यवाद "एकलव्य" https://loktantrasanvad.blogspot.in/



    टीपें : अब "लोकतंत्र" संवाद मंच प्रत्येक 'बुधवार, सप्ताहभर की श्रेष्ठ रचनाओं के साथ आप सभी के समक्ष उपस्थित होगा। रचनाओं के लिंक्स सप्ताहभर मुख्य पृष्ठ पर वाचन हेतु उपलब्ध रहेंगे।



    आवश्यक सूचना : रचनाएं लिंक करने का उद्देश्य रचनाकार की मौलिकता का हनन करना कदापि नहीं हैं बल्कि उसके ब्लॉग तक साहित्य प्रेमियों को निर्बाध पहुँचाना है ताकि उक्त लेखक और उसकी रचनाधर्मिता से पाठक स्वयं परिचित हो सके, यही हमारा प्रयास है। यह कोई व्यवसायिक कार्य नहीं है बल्कि साहित्य के प्रति हमारा समर्पण है। सादर 'एकलव्य'

    ReplyDelete