Sunday, December 21, 2025

पंजरी

सर्द हवाएँ ख़यालों होले से झूमकौ फुसफुसा गयी एक मिठी सी राग l

नाजुक हवाएँ पूछ रही पता उस अक्स तलब जिसकी थी कभी पास ll

 

कानाफूसी रूमानियत थामी थी सोंधी सोंधी पंजरी सी मुस्कान l

परिचय पूछ रहा अल्हड काजल कहा छुपी थी आँचल मनुहार ll

 

सौम्य काव्यअग्नि रूप सृष्टि माथे ललाट प्रतिबिंब चंदन आकार l

गुँथे घूंघट पीछे सहज संक्षेप लिख गयी एक सांची चंद्र आधार ll

 

उलझा बिखरी केश लट्टे वेणी सी सज गयी सुरमई साँझ कर्णताल l

सलाह चंचल गुदगुदी पायल सुना रही कोई सुन्दर कहानी संसार ll

 

कानाफूसी बीचों बीच थम थम बरसी जोगन सी मेघ सुर करताल l

ओस बूँदों ढ़की पलकें शागिर्द सी नाच उठी नींद सिरहानों साथ ll

 

 

6 comments:

  1. प्रकृति का सुंदर चित्रण करती भावपूर्ण रचना मुग्ध कर जाती है ।

    ReplyDelete
    Replies
    1. आदरणीया प्रियंका दीदी जी
      नववर्ष की हार्दिक शुभकामनायें

      Delete
  2. Replies
    1. आदरणीय सुशील भाई साब
      नववर्ष की हार्दिक शुभकामनायें

      Delete
  3. व‍िशुद्ध ह‍िंदी में बेहद शानदार रचना...वाह... नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं

    ReplyDelete
    Replies
    1. आदरणीया अलकनंदा दीदी जी
      नववर्ष की हार्दिक शुभकामनायें

      Delete