Wednesday, February 8, 2017

शहर की हवा

मुझको तेरे शहर की हवा लग गयी

गली गली चर्चा यह आम हो गयी

बदनामी इसमें फिर कैसी

बस मेरे इश्क़ कि आगाज़ सरेआम हो गयी

मुझको तेरे शहर की हवा लग गयी

नक़ाब तेरा रुख से उड़ा हवा जो अपने साथ ले गयी

नजरें तेरी दिल मेरा अपने साथ ले गयी

गली गली चर्चा यह आम हो गयी

मुझको तेरे शहर की हवा लग गयी

तेरे मोहल्ले की गालियाँ मेरी पनाहगार बन गयी

फ़ासले तेरे मेरे दरमियाँ कही खो गयी

गली गली चर्चा यह आम हो गयी

मुझको तेरे शहर की हवा लग गयी


रूह से सौदा

हमने जीने के उसूल बदल लिए

वो बदलते किसी ओर के लिए

उससे पहले हम बदल लिए

माना नजरिया अलग था अपना

पर अंदाज

उनका भी कम निराला ना था

रंग उनके सुरूर का इतना गहरा था

हर तस्वीर में उनका ही रूप था

जादू उनकी शख्सियत का ऐसा था

सारा ज़माना

बस उस चाँद का ही दीवाना था

चाहत की इस फलक में

मौशिकी का रूह से यह सौदा था

मौशिकी का रूह से यह सौदा था

खुशियों का गुलाब

बिकती खुशियाँ अगर बाज़ार में

झोली भर मैं भी ख़रीद लाता

सुनहरे सपनों  के साथ में

भटकता नहीं फिर पाने इसको

बंजारों सी उन्माद में

मिलती जो ए

मंदिर मस्जिद या शिवालय में

जाता ना कोई

कोठे या मदिरालय के पास में 

समझ ना पाया कोई

कुंजी इसकी छिपी हैं

खुद रूह की बिसात में

अनजाने कशमकश की इस मार से

टूट गया खुशियों का गुलाब

अपने आप से

अपने आप से