Wednesday, December 23, 2009

प्रभात

कर रहा हु इन्तजार

ढल रहा है दिन हो रही है शाम

होगा भाग्य उदय कल तो

कह रहा है मन ये बार बार

किया नहीं जब कोई अनुचित काम

निश्चय ही रब देगा मेरा साथ

निराश अभी हुआ नहीं

फैलाये बाहे कर रहा हु

एक नए प्रभात का इन्तजार

लड़क्प्पन की कहानी

चलती है जब बात पुरानी

याद आ जाती है लड़क्प्पन की कहानी

चंदा की वो कहानी जिसे सुनाती थी माँ

माँ के ममता में लिपटी वो लोरी की रागिनी

सुनके जिसे सो जाते थे माँ के आँचल में

अब ना कभी लोटेगी वो जिंदगानी

जब भी चले कोई बात पुरानी

याद आ जाती है लड़क्प्पन की कहानी

आत्मा

कहा दु:खी आत्मा ने भटकती आत्मा से

क्यो न हम तुम मिल जाए

कुछ तो दुनिया का भला कर जाए

अकेले अकेले सताने से अच्छा

दोनों मिल दुनिया को सताए

मज़ा आयेगा खूब

सिसकिया भरती आत्माओ

से जब होगी मुलाकात

चिंतामणि

है प्यारे बड़े ही चिंतामणि

चिंता से ये कभी मुक्त होते नहीं

नाम पड़ा इसीलिए चिंतामणि

ख़ुद की चिंता इनको सताती नहीं

देख दूसरों की खुशिया

मारे चिंता नींद इनको आती नहीं

ऐसे है अपने प्यारे श्रीमान चिंतामणि

Friday, December 18, 2009

माया

माया के मायाजाल में फंसा जो

मायाजाल के महापोश से बच न सका वो

लालसा खत्म होती नहीं

लालच कभी मरता नहीं

दलदल माया का ऐसा

इससे कोई निकल पाता नहीं

चक्रव्यू ऐसा बाहर का मार्ग नजर आता नहीं

माया से मुक्ति इतनी आसान नहीं

माया के बिना रह पाना भी आसान नहीं

एतबार

जब जब किया एतबार

तब तब तुने किया विश्वासघात

अब बेहतर हो यही

राहे चले अपनी अपनी

तुम निकल पड़ो अपनी राह

मैं चल पडू अपनी राह

अब ना कभी मिले

आओ ऐसी राह पे चले

मंत्र

सोई किस्मत जागे तभी

मंत्र ऐसा कोई जब पढू कभी

खुलने लगे बंद किस्मत के ताले

कुंजी ऐसी मिले जब कहीं

सफलता के राज छुपे हो जिसमे

मिला ना वैसा मंत्र अभी तलक

तक़दीर की कहानी

क्यो करते हो रब मेरी किस्मत से मजाक

क्यो छल जाते हो मेरे को ही हर बार

क्यो लोट जाती है खुशिया मेरे ही द्वारे आए

हे रब कैसे तुम को बतलाऊ

पीड़ा कैसे तुम को दरशाऊ

जब तुम ख़ुद ही अन्तर्यामी

क्यो नही बदल देते

किस्मत की मारी तक़दीर की कहानी

बदकिस्मत

क्यो हु मैं इतना बदकिस्मत

कोशिश जी जान से करू

कमी रखु न कोई ना कोई कसर

फिर हर बार क्यो मिले असफलता

कुदरत ने शायद तक़दीर में कामयाबी लिखी नही

कामना सफलता की इसलिए काम ना आए

इस गहरी चोट को जुबां से वयां किया जा ना सके

Thursday, December 17, 2009

रंग

मच गई मच गई रंगों की हुडदंग मच गई

भर गई भर गई रंगों की पिचकारी भर गई

रंग गई रंग गई रंगों के रंग में दिल की किताब रंग गई

रंगी रंगी ऐसी रंगी हर पन्ने प्यार के रंगों से रंगी

खिल गई खिल गई रंगों की रंगत खिल गई

छा गई छा गई रंगों की मस्ती छा गई

भा गई भा गई दिल को भा गई रंगों की रंगीनी भा गई

रंग गई रंग गई रंगों की बारिस में हर चाहत रंग गई

दिलजले

आग लगनी हो दिल को

तो याद करो हमको

हमसे बेहतर है कोई नही

हुनर ऐसा लाजबाब

ख़बर हो जब तक आप को

जल उठा होगा दिल तब तलक

प्यार की इबादत करते है हम

तितलियों के दिलो में रहते है

दिल जलाने को ही दिल लगाना समझते है

इसिलये दिलजले कहलाते है हम

Tuesday, December 15, 2009

बातें

बातें थी ढ़ेरों करनी

किस्से कहानिया थी वया करनी

बतलानी थी वो बात

जिस बात में छुपे थे सारे राज

अहम् थी ये बात

जो बात बतलानी थी आज

हो ना पाई कोई बात

दफ़न हो गई वो राज की बात

रह गई ख्वाइश अधूरी बातों की आज

फिर ना कभी हो पायेगी ये बात

बात जो कहनी थी आज

सिमट गई दुनिया बातों के जंजाल में आए

बंद हो गया सदा के लिए बातों का पिटारा आज

थम गया सिलसिला बातों का इस मुकाम पे आए

खत्म हो गई सारी बातें

अब ना बची कोई बात बतलाने को

कैसे

चाहा सिर्फ़ तुम्हे ही है

सोचा किसी ओर के बारे में नहीं

यकीन कैसे तुमको दिलाऊ

कैसे सीना चिर तुमको दिखलाऊ

दुनिया मेरी होती है तुमसे ही शुरू

खत्म भी होती ही तुम पे ही आके

यारा अब तो मेरा यकीन करो

सप्ताह

सप्ताह के है सात दिन

छ: दिन झगड़ा एक दिन प्यार

कैसा अनोखा है ये संसार

झगड़े बिन चैन नहीं

प्यार में फिर भी कोई कमी नहीं

कहना है बस इतना सा

क्यो झगड़े सप्ताह के सातवे दिन

सजा

बिन खता सजा क्यों मिली

वफा के बदले रुसवाई क्यों मिली

ऐसी भी क्या बात हुई

चाहत के बदले नफरत आन मिली

खरोंच

बिछुड़ गए दिलो के तार

छुट गए हाथो से हाथ

कमजोर थी बिस्वास की डोर

टूट गई रिश्ते की डोर

लगी जो हलकी सी खरोंच

हो गई राहें जुदा जुदा

मिल न सके फिर कभी दुबारा

ज्यो हो सागर तट का किनारा

मगरूर

मगरूर इतने भी ना बनो

कुछ दिखलाई ना दे

ठोकर लग जब गिरो

कोई रहनुमा भी दिखाई ना दे

Monday, December 14, 2009

सैलाब

दर्द जब हद से गुजर जाता है

चहरे पे चला आता है

सारी हदे तोड़

आँखों से सैलाब बन

उमड़ पड़ता है

गुमान

गुमान इतना अच्छा नहीं

आनी जानी जब कुछ नहीं

फितरत भी बदल जायेगी

ठोकर जब अहंकार को लगेगी

जो क़द्र करोगे भावनाओं की

कदमो में दुनिया सारी होगी

अदाकारा

आरजू हैं फिरू वन वन

उदु तितली बन बन

छू लू धरती आसमा को

अदाकारा ऐसी बनू

हुनर से अपने जीत लू दिल सबका

अधूरी हसरतें

दिल तलाशता रहा

दीदार उनका हो ना सका

जिनके ख्यालो में जिन्दगी डूबी रही

मिले जिन्दगी के ऐसे मोड़ पे

नजरे प्यासी की प्यासी रह गई

मिलन की हसरतें अधूरी की अधूरी रह गई

खट्टास

रिश्तो में खट्टास ऐसी आई

शहद सी घुली बातों में भी

करेले की कडवाहट नजर आई

रिश्ते जो लगते थे मिश्रि से मीठे

लग रहे निम् से कडवे अब

ऐसी क्या बात हो आई

बातों में जहर की महक चली आई

चाहत की जगह नफरत चली आई

एक पल

जिन्दगी हसीन हो गई

हर शाम रंगीन हो गई

तुम जो मिले तो तन्हाई दूर हो गई

एक पल के लिए ही सही

जिन्दगी अपने आप से रूबरू हो गई

काँटो का ताज

हो जिसके सर काँटो का ताज

कैसे फूल आए उसके पास

दर्द लिखा हो जो किस्मत में आए

तो कैसे आए महबूब उसके पास

विडम्बना

कैसी है ये अजब विडम्बना

तुम पास होके भी कोसो दूर हो

फासले नहीं फिर भी फासलों पे हो

सदिया बीती तुमसे मिले

नयना तरसे तुमसे मिलने

हसरत हुई ना पूरी

तमन्ना भी रह गई अधूरी

न जाने क्यो वक्त ने किया सितम

तुमसे मिलके भी ना मिले हम

दाम्पत्य

बजती रहे शहनाई छूटते रहे पटाखे

सदा भरा रहे दाम्पत्य खुशियों के आँचल से

मनोकामना है हमारी

सात फेरो का बंधन

बना रहे सात जन्मो तक

चीत्कार

सुनके बेबस चीत्कार

जिन्दगी सिहरन उठी

मानसिक यातना दे

अच्छे भले को भी रोगी बना दिया

देख मन विचलित हो गया

पुकारा रब को पूछा

कहाँ छिपे बैठे हो

चीत्कार तुम्हे सुनाई क्यो नहीं देती

क्यो मदद को आ नहीं रहे आज

सुनके ललकार रब दौड़े चले आए भक्त के पास

रख सर पे हाथ मिटाए सारे संताप

अनावरण

वो संगम भी क्या खूब होगा

जब दो दिलो का मिलन होगा

चकित रह जाएगी दुनिया

जब दो प्रेमियों का मिलन होगा

मिलन कुछ ऐसा होगा

मधुर रस की नदिया बहेगी

बस ओर कुछ नहीं

एक नई प्रेम कथा अनावरण होगी

Monday, December 7, 2009

दिल की गिटार

क्यों हो रही हो खफा यार

बजने दे दिल की गिटार

बुला रही है तुम्हे मेरे दिल की सितार

चली आओ जाने बहार

मौसम भी खुश मिजाज

तेरे संग की मुझको है दरकार

भुला के सारी बात

सुनले प्रेम आलाप

मधुवन में कर रहा हु तेरा इन्तजार

तुम ही हो मेरी जाने बहार

मिलने तुमको नाच रहा है

मयूर मन बार बार

उड़ के चली आ मेरे पास

सुनाऊ तुमको प्यार भरी राग

शरीर

जल उठी चितां

खाक हो गया शरीर

पञ्चतत्व से बना तन विलीन हो

राख में हो गया तब्दील

नश्वर तन था

छोड़ गया प्राण शरीर

अमर थी आत्मा

धारण कर लिया दूसरा शरीर

अकेलापन

क्यों दर्द इतना गहरा होता है

क्यों अकेलापन इतना बुरा होता है

क्यों अखरती है जिंदगानी

जब ख़ामोशी चुपके से दस्तक दे जाती है

कैसी ये घड़ी होती है

सब होते हुए भी ना होने का अहसास जगाती है

Saturday, December 5, 2009

कुछ कमी

कुछ कमी है जिंदगानी में

अहसास खालीपन का जगा रही है

चेतना शुन्य दृष्टि बेजार हो रही है

हर पल चिंता शक्ति क्षिण कर रही है

घबरा रहा है मन देख ये बुरे लक्षण

सच यारों कुछ कमी तो है जिंदगानी में

याद में

मुमताज जो तुम होती

शाहजहाँ मैं होता

तेरी भी याद में

एक ताजमहल बना होता

Friday, December 4, 2009

अंतर्मन की व्यथा

चिंता की लकीरे मस्तस्क पे उभर आई

देख के हश्र जिन्दगी का

अंतर्मन की व्यथा मुखरित हो आई

आतंक का ग्रास बन रहा है मानव

सभ्य समाज में ये पीड़ा कहा से चली आई

कहीं इस काल की परछाई

हमारे अपने ही विचार धाराओ की उपज तो नहीं

सोच सोच ये चिंता मन को खायी

भय मुक्त समाज की रचना करने हेतु

किसीने तो करनी होगी पहल आगे आय

इसलिए ले लिया निर्णय ये आज

जलाऊ एक ऐसी मशाल

भस्म हो जाए जिसमे सारे आतंकवाद

कौम के लिए बन जाऊ एक मिशाल

रणबाँकुरे

बगावत की आग ऐसी जली

विद्रोह की विगुल बज उठी

हुंकार रणबाँकुरे ने ऐसी भरी

रणभेदी बाज उठी

फ़ैल गई ख़बर हर ओर

सज गई फिर समर भूमि

रणयोद्धाओ के शौर्य की

पराक्रम की कहनी अब लिखी जानी है

इतिहास में एक नए अध्याय की

इबादत लिखी जानी है

लडकिया या तूफ़ान

कहर बरपाती है चक्रवर्ती तूफ़ान

तभी तो इनके नाम है लडकियों के नाम

मच जाती है विनाश लीला

छा जाती है तबाही

जब पहुँच जाती है लडकिया या तूफ़ान

विनाश का तांडव दिखलाना

मौत के बबंडर उडाना

ही तो है इनका काम

तो फिर क्यो ना हो नाम इनका एक समान

Wednesday, December 2, 2009

अभियान

हो कामयाबी के अश्व पर सवार

निकल चला एक नए अभियान

करनी है दुनिया फतह आज

बस यही एक लक्ष्य है पास

रुक ना सके अश्वमेघ ये

बिन अर्जित किए बुलंदिया शोहरत की प्यास

नाज हो मुझको भी

याद रखे दुनिया मेरे को भी

Tuesday, December 1, 2009

बेखबर

बेखबर हम ही थे

यक़ीनन वो तुम ही थे

नादां तुम भी थे तभी

रह गई थी बात अधूरी

जो हम समझ न सके

वो तुम भी कह न सके

बनके अजनबी चाहत तलाशते रहे

पर करते है प्यार तुम्ही से कह न सके

तेरे दीवाने

ख़बर हो गई ज़माने को

साजिश कोई थी मुझ से दिल लगाने को

राज जो अब तलक दफ़न था दिलो में

पता चल गया दिलवालों को

हो गए है हम भी तेरे दीवाने

ख़बर हो गई ज़माने को

विचार

करना है क्या विचार

जब हम करते है तुम से प्यार

रच गई मेहंदी तुम्हारे हाथ

आ पहुँची मेरी बारात तेरे द्वार

करले अब सोलह श्रृंगार

बन मेरी दुल्हन चल पड़ मेरे साथ

परख

ईमानदारी से किया गया प्रयास

सफलता की कशोटी पे खरा होता है

परख तभी होती है

जब मुसीबत आन पड़ती है

धेर्य और संयम से लिया निर्णय ही

कामयाबी की कुंजी होती है

पालनहार

ओ जीवन खवैया रे सुनलो मेरी पुकार

करादो मुझको भी भवसागर पार

लहरों की मस्ती में टूट न जाए मेरी नाव

करदो मेरा भी बेडा पार

सुन के चले आओ मेरी करुण पुकार

ओ सबके पालनहार

शरण में मुझको भी ले लो आज

मिटा दो मेरा संताप

करादो भवसागर पार

ओ जगत के पालनहार