Sunday, July 19, 2009

बारिश



आओ झूमे नाचे गाये

सब मिलकर मौज मनाये

बारिस में भींगे कागज़ की नाव चलायें

चलो खूब मौज मनायें

आओ झूमे नाचे गाये

इंद्रधनुषी रंगों के संग

लुका छिपी खेले

हाथों मैं हाथ थामें

बरसा रानी का ले आनंद

आओ झूमे नाचे गाये

घुमड़ घुमड़ आते बादलों में

कड़कती बिजली में मिलकर

खोजे एक दूजे को

आओ झूमे नाचे गाये

इस बारिस के संग बचपन

को यादगार बनाये

आओ मिलकर मौज मनाये

आओ झूमे नाचे गाये

बदली दुनिया




आप

आप चले आये चुपके से

दिल में ठंडी बयार बनके

कब क्यों कैसे हुआ समझ ना पाये

जो दिल खोजा तो आप के पास पाया

आपके प्यार ने जीवन रंगत ही बदल डाली

मुरझे हुए दिल में प्यार की लौ जला दी

किस्मत हमारी अब आपके हाथ है

जो चाहों तो प्यार की खुशबू से महका दो

वादा करो साथ हमारा अब्ना छोड़ जाओगे

अक्श


Saturday, July 18, 2009

आंसू

इन सुनहरी आँखों से शबनमी आंसू यू ना बहने दो

मुस्कराते हुए जीवन से लड़ा करो

खतरों के बदल में रिमझिम बन बरसा करो

विनाश की आंधी में हिमालय बन डटे रहा करो

आनेवाले हर पल के लिए तैयार रहा करो

प्रतिकूल परिस्थिति को अनुकूल बना

सदा ग़मों मेंभी मुस्कराया करो