स्वीकार कर श्रद्धा के फूल
करदो आस हमारी पूर्ण
आशीर्वाद आपका संग रहे सदा
जैसे यादों के चिराग रोशन रहे सदा
Friday, January 6, 2012
बंधन
तेरी घनी जुल्फों में छुप जाऊ
या तेरी सुनहरी आँखों में कैद हो जाऊ
दिल पर यह कह रहा है
आँचल बन तेरे सीने से लिपट जाऊ
कभी जुदा ना हो सके
उस प्यारे से बंधन में बांध जाऊ
या तेरी सुनहरी आँखों में कैद हो जाऊ
दिल पर यह कह रहा है
आँचल बन तेरे सीने से लिपट जाऊ
कभी जुदा ना हो सके
उस प्यारे से बंधन में बांध जाऊ
किस्मत का सितारा
फिजा की महक बन जाऊ
खाब्बों के रंग बन जाऊ
आँखों की नींद बन जाऊ
मिल जाये प्यार सच्चा तो
दिल के अरमान बन जाऊ
माथे की बिंदिया बन जाऊ
पूजा की थाल बन जाऊ
तुम जो चाहो तो तेरे इश्क में
देवदास बन जाऊ
मजनू बन जाऊ
दीवाना बन जाऊ
तू जो कह दे तो
तेरा सिंदूर बन जाऊ
तेरा चाँद बन जाऊ
तेरी किस्मत का सितारा बन जाऊ
खाब्बों के रंग बन जाऊ
आँखों की नींद बन जाऊ
मिल जाये प्यार सच्चा तो
दिल के अरमान बन जाऊ
माथे की बिंदिया बन जाऊ
पूजा की थाल बन जाऊ
तुम जो चाहो तो तेरे इश्क में
देवदास बन जाऊ
मजनू बन जाऊ
दीवाना बन जाऊ
तू जो कह दे तो
तेरा सिंदूर बन जाऊ
तेरा चाँद बन जाऊ
तेरी किस्मत का सितारा बन जाऊ
क्षण दो क्षण
प्रकृति की गोद में बैठ
क्षण दो क्षण कुदरत निहारु
उदभव उदय उत्सर्ग निहारु
चंचल सौम्य स्वरुप निहारु
बदल रही घटाओं में
अंकुरित हो रहे नये बीज निहारु
इस रमणीय हसीन नजरे को संजो रखने
प्रकृति की गोद में बैठ
क्षण दो क्षण कुदरत निहारु
क्षण दो क्षण कुदरत निहारु
उदभव उदय उत्सर्ग निहारु
चंचल सौम्य स्वरुप निहारु
बदल रही घटाओं में
अंकुरित हो रहे नये बीज निहारु
इस रमणीय हसीन नजरे को संजो रखने
प्रकृति की गोद में बैठ
क्षण दो क्षण कुदरत निहारु
Subscribe to:
Posts (Atom)