दौलत है सपनों की रानी
गरीबों का पैसा
अमीरों का पानी
बदल दे किस्मत
लिख दे नयी जुबानी
मोह माया ऐसी
लहू जैसे लहू की प्यासी
कदर नहीं इंसान की
आदर पर इसका करे दुनिया सारी
बना दे पल में बिगड़े काज
या करवा दे जज्बातों को नीलाम
अमीरों के लिए वरदान
गरीबों का दाना पानी
दौलत है सपनों की रानी
गरीबों का पैसा
अमीरों का पानी
बदल दे किस्मत
लिख दे नयी जुबानी
मोह माया ऐसी
लहू जैसे लहू की प्यासी
कदर नहीं इंसान की
आदर पर इसका करे दुनिया सारी
बना दे पल में बिगड़े काज
या करवा दे जज्बातों को नीलाम
अमीरों के लिए वरदान
गरीबों का दाना पानी
दौलत है सपनों की रानी