बेवफ़ाई की आँधी नजरों के आगे
ढाह गयी गर्द का अंबार
सुबह की सुनहरी धूप को
ग्रहण लगा बना गयी अमावस की रात
ग़म की तन्हाई सिर्फ़ अश्रु मंजरों का साथ
ना कोई तारे ना ही सितरों का पैगाम
काफ़ूर हो गया नशा इश्क़ का
मदहोश सुरूर आया ना कोई काम
सहेली साँझ की थमा गयी हाथों में जाम
पर पैसों की खनक में खो गयी
दिलबरों के रूह के मिलन की रात
खुदगर्ज बन नीलाम होती वफ़ा चाहते
हरम की गलीयों सा विचलित कर गयी मधुमास
हरम की गलीयों सा विचलित कर गयी मधुमास
ढाह गयी गर्द का अंबार
सुबह की सुनहरी धूप को
ग्रहण लगा बना गयी अमावस की रात
ग़म की तन्हाई सिर्फ़ अश्रु मंजरों का साथ
ना कोई तारे ना ही सितरों का पैगाम
काफ़ूर हो गया नशा इश्क़ का
मदहोश सुरूर आया ना कोई काम
सहेली साँझ की थमा गयी हाथों में जाम
पर पैसों की खनक में खो गयी
दिलबरों के रूह के मिलन की रात
खुदगर्ज बन नीलाम होती वफ़ा चाहते
हरम की गलीयों सा विचलित कर गयी मधुमास
हरम की गलीयों सा विचलित कर गयी मधुमास
ReplyDeleteشركة تنظيف بالاحساء