POEMS BY MANOJ KAYAL
नया जोश नयी तरंगे
नयी मस्ती से सराबोर
नए साल की उमंगें
रंग भरी आतिशबाजी से सजी
रंगीन आसमान की सलवटे
संगीत की धुनों पे थिरकते चाँद सितारे
जशन में डूबी मस्ती भरी साँसे
गले लग उड़ेलती मस्ती भरी बाते
नया साल नयी उम्मीदें
No comments:
Post a Comment