पहली ही मुलाक़ात में
खोल दिये सारे राज
मुमताज अपनी प्रेम कहानी के आगे
बौना दिखेगा ताज
पैगाम है प्यार के नाम
जमाने ने कब समझा
लैला मजनू का बलिदान
तुम जो करलो हमारा प्रस्ताव स्वीकार
तोहफे में ला देंगे तुम्हे पूरा चाँद
कुछ भी कहे अब दुनिया
सितारों के बीच होगा अपना मुकाम
सबसे जुदा , पर अनोखा होगा अपना प्यार
No comments:
Post a Comment