जिन्दगी के एक मुकाम
मिली थी एक हसीन शाम
सबसे जुदा सबसे हसीन
उसमे थी कुछ ख़ास बात
आज भी तरोताजा है दिल में
उस तारों भरी रात की बात
ढल गयी थी रात
छुप गया था चाँद
जीने के लिए 
इतना सा ही काफी था 
उन बीते लहमो का साथ 
जिन्दगी के एक मुकाम 
मिली थी एक हसीन शाम 
 
 
No comments:
Post a Comment