जिन लहरों पे तुम्हारा नाम ना था
उन लहरों से हमारा नाता ना था
उफनते साहिलों को
तुम्हारी मौजों का ही सहारा था
पर हमारे लिए
तुम्हारे प्यार का किनारा ही काफी था
उन लहरों से हमारा नाता ना था
उफनते साहिलों को
तुम्हारी मौजों का ही सहारा था
पर हमारे लिए
तुम्हारे प्यार का किनारा ही काफी था
No comments:
Post a Comment