सज गए दिलों के तार
तड़पती रूह हो गयी शान्त
चलने लगी फिर से जैसे साँस
धडकनों में आ गए जैसे प्राण
मिला जो सुर को साज का साथ
सज गए दिलों के तार
छाने लगी मदहोशी की खुमार
सुनायी देने लगी प्रेम राग
बदल गयी रूह की चाल
पूरी हो गयी जैसे कोई तलाश
मिला धडकनों को
जो संगीत का साथ
सज गए दिलों के तार
तड़पती रूह हो गयी शान्त
चलने लगी फिर से जैसे साँस
धडकनों में आ गए जैसे प्राण
मिला जो सुर को साज का साथ
सज गए दिलों के तार
छाने लगी मदहोशी की खुमार
सुनायी देने लगी प्रेम राग
बदल गयी रूह की चाल
पूरी हो गयी जैसे कोई तलाश
मिला धडकनों को
जो संगीत का साथ
सज गए दिलों के तार
No comments:
Post a Comment