Saturday, June 26, 2021

क़िरदार

महफ़ूज थी कुछ यादें वक़्त के उस क़िरदार में l
गुजर गयी बिन बरसे ही आवारा बादल साथ में ll

सफ़र इतना ही था मेरा फ़िज़ाओं के गुलज़ार में l
पतझड़ का मौसम सजा था बहारों के बाग़ में ll

पर कतरे परिंदों सा बंद था ख्यालों के पिंजार में l
चहकी जिसकी बोलियाँ कभी बरगद की शाख में ll

निर्जन सी सपनों की कुटियाँ इस निर्धन के पास में l 
अश्रुओं का मंजर बहा ले गयी यह गुलिश्तां साथ में ll

खाली खाली नींदें सिर्फ़ खाली खाली सौदे पास में l
एकाकी के इस पल में यादें भी नहीं रही साथ में ll

मशरूफ थी जो शोखियाँ कभी गुलमोहर साथ में l
इस अंजुमन खल रही उनकी ही खलिस पास में ll

फरियाद थी महकती रहे यादों की हिना साथ में l
गुज़ारिश रास ना आयी उस काफ़िर को ख्यालात में ll

फ़लसफ़ा मजमून इतना सा ही था मेरे पास में l
यादें सदा हमसफ़र बनी रहे मेरे हर किरदार में ll   

20 comments:

  1. Replies
    1. आदरणीय पुरूषोतम जी
      हौशला अफ़ज़ाई के लिए दिल से शुक्रिया
      सादर

      Delete
  2. सादर नमस्कार ,

    आपकी इस प्रविष्टि् के लिंक की चर्चा कल सोमवार (22 -6-21) को "अपनो से जीतना नहीं , अपनो को जीतना है मुझे!"'(चर्चा अंक- 4109 ) पर भी होगी।
    आप भी सादर आमंत्रित है,आपकी उपस्थिति मंच की शोभा बढ़ायेगी।
    --
    कामिनी सिन्हा

    ReplyDelete
    Replies
    1. आदरणीया कामिनी दीदी जी
      मेरी रचना को अपना मंच प्रदान करने के लिए शुक्रिया
      सादर

      Delete
  3. बहुत उम्दा ग़ज़ल, दाद स्वीकारें.

    ReplyDelete
    Replies
    1. आदरणीया शबनम दीदी जी
      हौशला अफ़ज़ाई के लिए दिल से शुक्रिया
      सादर

      Delete
  4. पतझड़ का मौसम सजा था बहारों के बाग़ में''
    वाह ! बहुत सुंदर

    ReplyDelete
    Replies
    1. आदरणीय गगन जी
      हौशला अफ़ज़ाई के लिए दिल से शुक्रिया
      सादर

      Delete
  5. मनोज जी बहुत बहुत सराहनीय सुन्दर गजल |

    ReplyDelete
    Replies
    1. आदरणीय आलोक जी
      हौशला अफ़ज़ाई के लिए दिल से शुक्रिया
      सादर

      Delete
  6. बहुत सुन्दर वर्णन

    ReplyDelete
    Replies
    1. आदरणीया प्रीति दीदी जी
      हौशला अफ़ज़ाई के लिए दिल से शुक्रिया
      सादर

      Delete
  7. वाह!सराहनीय सृजन अनुज।
    सादर

    ReplyDelete
    Replies
    1. आदरणीया अनिता दीदी जी
      हौशला अफ़ज़ाई के लिए दिल से शुक्रिया
      सादर

      Delete
  8. यादें सदा हमसफ़र बनी रहें मेरे हर किरदार में। बहुत अच्छी बात कही मनोज जी आपने। होता भी यही है। कोई और हमसफ़र हो न हो, यादें हमेशा हमसफ़र रहती हैं।

    ReplyDelete
    Replies
    1. आदरणीय जितेन्द्र जी
      हौशला अफ़ज़ाई के लिए दिल से शुक्रिया
      सादर

      Delete
  9. बहुत ही उम्दा ग़ज़ल , बेहतरीन सुंदर।

    ReplyDelete
    Replies
    1. आदरणीया दीदी जी
      हौशला अफ़ज़ाई के लिए दिल से शुक्रिया
      सादर

      Delete
  10. वाह! क्या बात है !

    ReplyDelete
    Replies
    1. आदरणीया अमृता दीदी जी
      हौशला अफ़ज़ाई के लिए दिल से शुक्रिया
      सादर

      Delete