Wednesday, February 2, 2022

दिलकशी

अहसास उन मीठी मीठी यादों लम्हों का l 
श्रृंगार में रचे ढले हसीन सुरीले तरानों का ll

काफ़िला ले आया संग अपने एक बार फिर ये l
रंगने कारवाँ यादों की मौशिकी महफ़िलों का ये ll 

नज़र उतारू हर एक उन याद पायदानों की l
मरुधर संगम होता इनका जिस चिलमन पर ll

परछाइयाँ रूह सायों में लिपटी बेजुबान सी l
हर कदम जुदा यादों से होती जिस एक मोड़ पर ll 

अविस्मरणीय स्मृति ग्रंथ पल पल छलके l
इनके कण कण से अमृत सागर बूँदों सी ll

संकोच कुछ ऐसा यादों की इन तालीम में l
पलकें झुका कहती सिर्फ आँखों पुतलियों से ll 

मीठे दर्द सा फरमान इन अकेली तन्हा यादों में l 
फेहरिस्त लिखता जैसे अर्ध चाँद ढलती रातों में ll

जब जब आयी यादें बरसती सी मरुधर अंजुमन में l
साँसों को साँसों से जोड़ आयी इसके पहलू दामन से ll

डुबों इस मरुधर को मीठी यादों की सौगात बना l 
ताबूतों को भी दिलकशी में जीना सीखा आयी ये ll 

15 comments:

  1. वाह ... क्या बात है ...
    लाजवाब ...

    ReplyDelete
    Replies
    1. आदरणीय दिगंबर भाई साहब जी
      सुन्दर अल्फाजों से हौसला अफजाई के लिए दिल से शुक्रिया

      Delete
  2. ये भी अच्छी दिलकशी रही ..... कुछ समझ आयी कुछ नहीं भी आई ।।

    ReplyDelete
    Replies
    1. आदरणीया संगीता दीदी जी
      कोशिश रहेगी इसमें सुधार कर दूँ बस आपका आर्शीवाद बना रहे l
      सादर

      Delete
  3. Replies
    1. आदरणीय यशवंत भाई साहब जी
      सुन्दर अल्फाजों से हौसला अफजाई के लिए दिल से शुक्रिया

      Delete
  4. अहसास उन मीठी मीठी यादों लम्हों का l
    श्रृंगार में रचे ढले हसीन सुरीले तरानों का ll
    भावपूर्ण कृति ।

    ReplyDelete
    Replies
    1. आदरणीया मीना दीदी जी
      सुन्दर अल्फाजों से हौसला अफजाई के लिए दिल से शुक्रिया

      Delete
  5. Replies
    1. आदरणीय सुशील भाई साहब जी
      सुन्दर अल्फाजों से हौसला अफजाई के लिए दिल से शुक्रिया

      Delete
  6. अविस्मरणीय स्मृति ग्रंथ पल पल छलके
    इनके कण कण से अमृत सागर बूँदों सी
    शानदार अभिव्यक्ति ।
    उम्दा/बेहतरीन।

    ReplyDelete
    Replies
    1. आदरणीया कुसुम दीदी जी
      सुन्दर अल्फाजों से हौसला अफजाई के लिए दिल से शुक्रिया

      Delete
  7. अहसास उन मीठी मीठी यादों लम्हों का l
    श्रृंगार में रचे ढले हसीन सुरीले तरानों का ll
    बहुत ही सुंदर

    ReplyDelete
    Replies
    1. आदरणीया भारती दीदी जी
      सुन्दर अल्फाजों से हौसला अफजाई के लिए दिल से शुक्रिया

      Delete
  8. बहुत मर्मस्पर्शी

    ReplyDelete