अत्याचार सहने की इंतहा हो गयी
जुबाँ जो अब तलक खामोश थी
एकाएक बोल उठी
इस कदर ढाये तुमने जिल्मों सितम
नफरत की चिंगारी
सीने में धधक उठी
आवेश के आगोश में
चिंगारी शोला बन आँखों से फुट पड़ी
ह़र दरों दीवार तोड़ बोल चीख पड़ी
अब ना अश्रु बहेंगे
ना जुलोम सितम सहेंगे
सबक ऐसा देंगे
खुद अपने आपसे नफरत करने लगेंगे
No comments:
Post a Comment