Wednesday, May 5, 2010

चूहा

चूहा था बड़ा उत्पाती

करता था बड़ी शैतानी

खा जाता था किताब कापी

पकड़ में आता नहीं था

बात वो मानता नहीं था

आखिर बच्चे हो परेशान

ले आये काली बिल्ली पहलवान

देख के बिल्ली भीमकाय

डर गया चूहा शैतान

हो गया दुर्भर बिल से निकलना

पहरे पे बैठी रहती बिल्ली रानी

गुहार लगाई चूहे ने

बच्चों कर दो मुझको माफ़

छोड़ घर तुम्हारा

दूर कहीं चला जाऊँगा

उत्पात अब ना कभी करूँगा

बच्चों ने कर दिया उसे माफ़

चूहा चला गया चुपचाप

No comments:

Post a Comment