Saturday, October 31, 2009

भुलाना

भुलाना तुझे बहुत चाहा

पर भुला ना पाये

बीते लहमो को भूल ना पाये

कोशिश की मगर

यादो के झरोके को बंद ना कर पाये

ख़ुद को तुझ से जुदा ना कर पाये

अहसास तेरा भुला भुला ना पाये

कहने को नफरत भी की

फिर भी तुझको भुला ना पाये

चाहा तो बहुत तुम को भूल जाए

पर चाह कर भी भूल ना पाये

No comments:

Post a Comment