माटी कह रही है पुकार
सुनलो मेरे वीर जवान
सरहद पे दुश्मन ने कर दिया है वार
मातृभूमि की करने रक्षा
शोर्य पराक्रम की गाथा लिखने
मेरे वीर सपूतों करने अपना जीवन बलिदान
हो जाओ तुम त्यार
पुकार रही है मातृभूमि आज
देश की लाज है अब तुम्हारे हाथ
सुनलो मेरे वीर जवान
दुश्मन को पीठ ना दिखलाना तुम
वतन की खातिर हँसते हँसते
प्राण न्योछावर कर जाना तुम
No comments:
Post a Comment